कांग्रेस के कारण जेवर हवाई अड्डा परियोजना नहीं चढ़ सकी परवान: मायावती

punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 05:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जेवर में अंतररष्ट्रीय हवाई अड्डा और गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना का श्रेय लेने का प्रयास करते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती ने कहा कि कांग्रेस के असहयोग के चलते उनकी सरकार में ये योजनायें परवान नहीं चढ़ सकी जबकि पहले समाजवादी पार्टी (सपा) और अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के ढिलमुल रवैये के कारण परियोजनाओ के शिलान्यास में गैर जरूरी देरी हुयी। 

सुश्री मायावती ने गुरूवार को ट्वीट किया ‘‘ बीएसपी सरकार गौतमबुद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में ताज इण्टरनेशनल एयरपोर्ट व एविएशन हब एवं नोएडा से बलिया तक 8-लेन की गंगा एक्सप्रेस-वे आदि परियोजनाओं की माफर्त यूपी में रोजगार व विकास को नया आयाम दे रही थी, लेकिन पूरी तैयारी के बावजूद कांग्रेस सरकार ने अड़ंगा लगाकर असहयोग किया।'' उन्होने कहा ‘‘ पहले सपा व अब भाजपा सरकार का कार्यकाल गुजरने के लगभग एक दशक बाद इन महत्त्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, जबकि विकास के ऐसे कामों को समय से शुरू होकर पूरा भी हो जाना चाहिए था।

किन्तु अब चुनाव के समय इसकी नींव रखे जाने पर सरकार की नीयत व नीति पर शक उठना स्वाभाविक।'' एक अन्य ट्वीट में उन्होने बसपा को सही मायनो में उत्तर प्रदेश के विकास और गरीबी बेरोजगारी के उन्मूलन के प्रति संवेदनशील बताते हुये कहा ‘‘ बिना उचित मुआवजा व पुनर्वासन के भूमि अधिग्रहण के प्रति माननीय कोटर् ने भी नाराजगी जाहिर कर इस सम्बंध में कड़े निर्देश दिए हैं। सरकार चाहे किसी की हो, बीएसपी यूपी की गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन व पलायन से मुक्ति की हमेशा पक्षधर व प्रदेश के समग्र विकास की समर्थक रही है।''

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया और कहा ‘‘ हले की सरकारों ने जिस उत्तर प्रदेश को अभाव और अंधकार में बनाए रखा, पहले की सरकारों ने जिस उत्तर प्रदेश को हमेशा झूठे सपने दिखाए, वही उत्तर प्रदेश आज राष्ट्रीय ही नहीं, अंतररष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News