भज्जी के ट्वीट पर जेट एयरवेज का एक्शन, पायलट को ड्यूटी से हटाया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 06:09 PM (IST)

नई दिल्लीः क्रिकेटर हरभजन सिंह द्धारा जेट एयरवेज के पायलट पर नस्लीय भेदभाव का अाराेप लगाने के बाद कंपनी ने अभद्रता करने वाले पायलट को ड्यूटी से हटा दिया है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन ने जेट एयरवेज के पायलट पर एक महिला और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति से फ्लाइट में अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
 


एयरलाइन ने खेद जताते हुए कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। पायलट के इस व्यवहार को पूरी तरह शर्मनाक करार देते हुए हरभजन ने ट्विटर पर लिखा- जेट एयरवेज के पायलट स्टाफ ने मेरे साथी भारतीय के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है, जो बहुत निंदनीय है। साथ ही हरभजन सिंह ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की।
 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News