BSF कैंप में पार्सल बम मिलने के मामले में जवान गिरफ्तार, पूछताछ जारी

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 11:27 AM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में इस महीने के शुरू में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के शिविर में पार्सल बम मिलने के मामले में एक जवान को गिरफ्तार किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलकाता निवासी समरपाल को 10 जनवरी को हुबली क्षेत्र स्थित उसके घर हिरासत में लिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

PunjabKesari

सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शक्ति पाठक ने कहा, ‘जवान को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।' उन्होंने ब्योरा साझा करने से इनकार किया। पुलिस सूत्रों ने कहा था कि सांबा स्थित बीएसएफ की 173वीं बटालियन के मुख्यालय में एक पार्सल मिला था जिसमें आईईडी था। उन्होंने कहा था कि यह सहायक कमांडेंट गुरविंदर सिंह के नाम था जिन्हें इस पर संदेह हुआ और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी। इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था और जांच की सुई समरपाल तक पहुंची।

PunjabKesari

सूत्रों ने बताया कि समरपाल विस्फोट विशेषज्ञ है और माना जाता है कि उसने आईईडी इसलिए तैयार किया था क्योंकि वह किसी बात पर अपने सहायक कमांडेंट से बदला लेना चाहता था। उन्होंने बताया कि जवान ने अपने घर के लिए रवाना होने से पहले पार्सल बम शिविर के मुख्य द्वार पर छोड़ दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News