National Press Day पर बोले जावड़ेकर-फ्री प्रेस लोकतंत्र की विशेषता...पर फेकन्यूज बड़ा संकट

punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2020 - 10:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा ‘‘फ्री प्रेस‘' हमारे लोकतंत्र की विशेषता और आधारशिला है तथा आज सबसे बड़ा संकट ‘'फेकन्यूज‘' है तथा पत्रकारों को इसके लिए काम करना चाहिए। 4 जुलाई, 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई थी, जिसने 16 नवंबर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया था। तभी से 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 

जावड़ेकर ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'फ्री प्रेस‘' हमारे लोकतंत्र की विशेषता और आधारशिला है। जावड़ेकर ने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता एवं जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकर्षित करता है लेकिन आज सबसे बड़ा संकट है फेकन्यूज पत्रकारों को इसके लिए काम करना चाहिए। सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News