जाट आंदोलन टलने के बावजूद दिल्लीवासी परेशान!

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 02:13 PM (IST)

नई दिल्ली: आरक्षण को लेकर जाटों का आंदोलन हालांकि 15 दिन के लिए टल गया है किंतु दिल्लीवासी अभी भी परेशान है। दरअसल, पुलिस ने आंदोलनकारियों की राजधानी में किसी भी घुसपैठ को रोकने के लिए अपने कड़े सुरक्षा इंतजामों में कोई ढील नहीं दी है। जिससे नोएडा और आस-पास के इलाकों में वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई हैं। जाट आंदोलन गत दिवस से शुरू होना था इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी से लगी सीमाओं पर और भीतरी इलाकों में सुरक्षा के कड़ी प्रबंध किये थे। इसकी बजह से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सीमाओं से लगे इलाकों में भारी यातायात जाम है।

दिल्ली मेट्रों ने आंदोलन को देखते हुए पहले गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम से अपनी सेवाओं पर पाबंदी लगाने की घोषणा की थी किंतु आंदोलन के 15 दिन टल जाने के बाद मेट्रों रेल सेवा रोजाना की तरह नियमित रूप से चल रही है। हालांकि मेट्रों ने नई दिल्ली क्षेत्र के कुछ स्टेशनों पर पाबंदी लगी हुई है। राजधानी के भीतरी इलाकों में जगह-जगह पुलिस और अद्र्ध सैनिक बल तैनात है। डीएनडी फ्लाई ओवर पर कॉलंदी कुंज और न्यू अशोक नगर के क्षेत्रों में वाहनों के आवागमन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। चैकिंग के कारण वाहनों को रोकने से यातायात पर असर पड़ा है। नौकरियों में आरक्षण समेत अपनी कई अन्य मांगों पर आंदोलनरत जाट समुदाय ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था। हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर के साथ कल हुई जाट नेताओं की बातचीत के बाद आंदोलन को 15 दिन के लिए टाला गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News