किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर सिंघु बॉर्डर पर दिखा भिंडरावाले का बैनर

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 02:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध कर रहे किसानों के प्रदर्शन का एक साल पूरा हो गया है जिसके उपलक्ष्य में शुक्रवार को दिल्ली की तीनों सीमाओं- टीकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर उत्सव जैसा माहौल देखा गया है। जैसी भीड़ आंदोलन के शुरू के दिनों में हुआ करती थी वैसे ही इन प्रदर्शन स्थलों पर देखी गई। इसी बीच, सिंघु बॉर्डर पर जरनैल सिंह भिंडरावाले का बैनर देखा गया। 

जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन स्थल पर ट्रैक्टरों, पंजाबी और हरियाणवी गीत-संगीत के साथ प्रदर्शनकारी किसान बेहद खुश नजर आए। किसानों ने मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को गले लगाया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा किए जाने के बाद ये किसान पिछले कुछ दिनों में यहां पहुंचे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News