J&K: स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा बलों ने नाकाम की आतंकियों की बड़ी साजिश, पुलवामा में 30 किलो IED बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 10:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिला में सुरक्षा बलों की सतकर्ता की वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सुरक्षा ने बुधवार सुबह करीब 25-30 किलो वजना का एक अत्याधुनिक शक्तिशाली उपकरण (IED) बरामद किया। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस और सुरक्षा बलों ने पुलवामा में सकुर्लर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास यह IED बरामद किया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा पुलिस द्वारा दी गई विशिष्ट सूचना से एक बड़ी त्रासदी टल गई है।

 

कश्मीर क्षेत्र के एडीजीपी कुमार ने ट्वीट कर कहा, 'पुलवामा में सकुर्लर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा लगभग 25 से 30 किलोग्राम वजन का एक IED बरामद किया गया है। पुलवामा पुलिस द्वारा दी गयी विशिष्ट सूचना से एक बड़ी त्रासदी टल गई है।' वहीं, पुलिस विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों को सड़क खोलने के अभ्यास के दौरान IED मिला। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि IED को विस्फोट कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News