जम्मू कश्मीर: तीन दशकों में आतंकियों ने की 89 कश्मीरी पंडितों के अलावा अन्य धर्मों के 1,635 लोगों की हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Dec 15, 2021 - 12:34 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आए दिन आतंकी हमले की खबरें सामने आती रहती हैं बता दें कि पिछले तीन दशकों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने 1,724 लोगों की हत्या की गई जिसमें 89 कश्मीरी पंडित थे। इस बात की जानकारी एक आरटीआई कार्यकर्ता ने दी है। 

वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के समालखा (पानीपत) से आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर द्वारा दायर एक आवेदन के जवाब में श्रीनगर में जिला पुलिस मुख्यालय के एक डीएसपी ने बताया कि 1990 में आतंकवाद की शुरुआत के बाद से हमलों में 89 कश्मीरी पंडित मारे गए थे। जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान 89 कश्मीरी पंडितों के अलावा अन्य धर्मों के 1,635 लोगों की भी हत्या की गई।

इसके साथ ही प्रवासी कश्मीरी पंडितों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही वित्तीय सहायता में प्रत्येक पंजीकृत कश्मीरी प्रवासी को 9 किलो चावल, 2 किलो आटा और 1 किलो चीनी राशन के अलावा प्रतिमाह सहायता के रूप में 3,250 रुपए का भुगतान किया जा रहा है।

पीपी कपूर  ने कहा कि हिंदू, मुस्लिम और सिखों सहित 1.54 लाख लोग आतंकवाद की शुरुआत के बाद से घाटी छोड़ चुके हैं। इनमें से आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, 53,958 हिंदू, 11,212 मुस्लिम, 5,013 सिख राहत नीति के अनुसार सरकार से मदद ले रहे थे, जबकि 81,448 हिंदू, 949 मुस्लिम और 1,542 सिख आरटीआई के जवाब के अनुसार राहत का लाभ नहीं उठा रहे थे।

केंद्र सरकार ने इस साल मार्च में संसद को बताया था कि 1990 के दशक से लगभग 3,800 कश्मीरी प्रवासी कश्मीर लौट आए हैं और 520 प्रधानमंत्री पैकेज के तहत नौकरी लेने के लिए अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के बाद से वापस आ गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News