जम्मू-कश्मीरः अवंतीपुरा से जैश के दो आतंकी गिरफ्तार, पुलवामा हमले से जुड़े तार

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 11:05 PM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जैश ए- मोहम्मद के दो सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। एक पुलिस प्रवक्ता ने आज अपराह्न में इस बात की जानकारी दी। इन दोनों आतंकियों का पुलवामा हमले में हाथ था। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) तथा राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल ने खुफिया सूचना के आधार पर पुलवामा के त्राल अवंतिपोरा से जैश के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आतंकवादियों की पहचान मोहम्मद उमर तांतरे तथा रियाज अहमद भट के दौरान पर हुई है। ये दोनों आतंकवादियों को आश्रय देने, हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति करने तथा आतंकवादियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना में सहायता करते थे। उन्होंने बताया कि इन दोनों के पास से कुछ आपत्तिजनक तथा विस्फोटक सामान बरामद हुए हैं। इस सिलसिले में त्राल थाने में संबंधित कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News