J&K पुलिस की युवाओं से अपील, आतंकवाद का साथ छोड़ अपने घर वापस लौट आएं

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 12:56 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर को आंतक मुक्त करने में जुटे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस टीम ने युवाओं से अपील की है कि आतंकवाद का साथ छोड़ अपने घर वापस लौट आएं। मीडिया से बातचीत के दौरान आईजी विजय कुमार ने युवाओं से अपील की है कि आतंकवाद का साथ छोड़ कर मुख्यधारा में वापस आ जाएं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस साल जनवरी से लेकर जून तक करीब 67 युवा लड़कों ने आतंकी संगठन ज्वायन किया। इनमें से 24 मारे गए, 12 गिरफ्तार किये गये और बाकी बचे युवा अभी सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि साल 2019 में जनवरी से लेकर जून तक के महीने में 129 युवा आतंकवाद की राह पर चले पड़े थे। 

PunjabKesari

श्रीनगर के पास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए 
वहीं आपको बतां दें कि श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ शनिवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराए गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित रनबीरगढ़ इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज सुबह घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान आतंकवादियों ने बल पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की और मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान और वो किस संगठन से संबद्ध थे, इसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान अब भी जारी है तथा इस संबंध में और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News