PSA के तहत उमर अब्दुल्ला की हिरासत का मामला पहुंचा Supreme Court

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 02:13 PM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पी एस ए) के तहत हिरासत का मामला सोमवार को उच्चतम न्यायालय पहुंच गया। अब्दुल्ला की बहन साराह अब्दुल्ला ने याचिका दायर की है। उनकी ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने मामले का विशेष उल्लेख न्यायमूर्ति एन वी रमन की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष किया। 

PunjabKesari


सिब्बल ने मामले की सुनवाई का अनुरोध किया जिसे पीठ ने स्वीकार कर लिया। उमर अब्दुल्ला 5 अगस्त, 2019 से सीआरपीसी की धारा 107 के तहत हिरासत में थे. इस कानून के तहत, उमर अब्दुल्ला की छह महीने की एहतियातन हिरासत अवधि गुरुवार यानी पांच फरवरी 2020 को खत्म होने वाली थी, लेकिन सरकार ने उन्हें फिर से पी एस ए के तहत हिरासत में ले लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News