विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा

punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 12:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क : भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की कुछ टिप्पणियों के संदर्भ में बृहस्पतिवार को जोर देकर कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने बार बार इस बात को रेखांकित किया है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा है।

अनुच्छेद 370 से जुड़ा विषय पूरी तरह से भारत का मामला है, हमारे संविधान का विषय है। यह हमारा सम्प्रभु विषय है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे इसमें उनका कोई विषय नहीं दिखता है। इससे वास्तविकता नहीं बदल जायेगी।''

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से शरीफ की उस टिप्पणी के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने कश्मीर के लोगों को अपने भाग्य का फैसला करने का अधिकार देने के लिये वैश्विक समुदाय से भूमिका निभाने की अपील की थी और अनुच्छेद 370 का मुद्दा भी उठाया था। ज्ञात हो कि भारत ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर के विशेषाधिकारों को वापस लेने की घोषणा की थी और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने का निर्णय किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News