जम्मू-कश्मीर: अरनिया सेक्टर में दिखा ड्रोन, BSF जवानों की फायरिंग के बाद हुआ गायब

punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 10:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) के पास एक बार फिर से ड्रोन उड़ता हुआ नजर आया। सुरक्षा बलों ने उसे देखते ही तुरंत फायरिंग कर दी जिससे वो वापिस लौट गया। अधिकारियों ने बताया कि जवानों को 13 और 14 जुलाई की दरमियानी रात अरनिया सेक्टर में जवानों ने करीब 200 मीटर की ऊंचाई पर टिमटिमाती लाल बत्ती देखी। उन्होंने कहा कि जवानों ने उसकी ओर गोलियां चलाई, जिससे वह लाल बत्ती वाली चीज वहां से चली गई। इलाके में तलाश अभियान जारी है। अभी तक कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।

 

बता दें कि 2 जुलाई को पाकिस्तान के ‘क्वाडकॉप्टर' ने अरनिया सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की थी, लेकिन BSF के जवानों द्वारा गोली चलाए जाने के बाद वह पीछे हट गया था। पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों द्वारा भारत के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हमला करने के लिए ‘ड्रोन' का इस्तेमाल करने का पहला मामला 27 जून तड़के सामने आया था, जब जम्मू शहर के भारतीय वायुसेना अड्डे पर दो बम गिराए गए थे। इसमें दो जवानों को मामूली चोटें आईं। अधिकारियों ने विभिन्न जिलों में ज्यादातर जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में, ‘ड्रोन' और अन्य मानव रहित हवाई यंत्रों के भंडारण, बिक्री या उसे कब्जे में रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News