जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनाव: पीएजीडी ने चुनाव अधिकारी पर लगाया पक्षपात का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 01:49 PM (IST)

श्रीनगर: गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) की ओर से खानमोह में एक जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव क्षेत्र के चुनाव अधिकारी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया गया। पीएजीडी ने कहा कि अधिकारी ने उनके उम्मीदवार के नामांकन को स्वीकार करने के कुछ घंटों बाद उसे खारिज करने का प्रयास किया।

 

पीएजीडी के नेता मुजफ्फर शाह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारे उम्मीदवार का नामांकन मंगलवार अपराह्न 12 बजकर 15 मिनट पर स्वीकार कर लिया गया था। उन्हें बैंक खाता खोलने के लिए एक प्राधिकार पत्र दिया गया था और व्यय रजिस्टर भी दिया गया था। इसके बाद शाम पांच बजे के आसपास उन्हें कार्यालय बुलाया गया और जिस अधिकारी ने नामांकन के एक कॉलम में 'एक्सेप्टेड' लिखा था, उसी ने 'एक्सेप्टेड' शब्द के पहले 'नाट' लिख दिया और 'रिजेक्टेड' लिखने का भी प्रयास किया।"

शाह ने कहा कि यह पूरी निर्वाचन प्रक्रिया पर धब्बा है और निर्वाचन आयोग को तत्काल इसका संज्ञान लेना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News