जयशंकर की जर्मनी की विदेश मंत्री से बातचीत, यूक्रेन की स्थिति पर की चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 11:26 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को अपनी जर्मन समकक्ष एनालिना बेयरबॉक के साथ बातचीत की जिसमें उन्होंने यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ जर्मनी की विदेश मंत्री एनालिना बेयरबॉक के साथ यूक्रेन की स्थिति पर टेलीफोन पर आज चर्चा हुई।'' उन्होंने कहा, ‘‘ अपना-अपना दृष्टिकोण साझा किया और सम्पर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की।'' 

गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में महत्वपूर्ण मतदान से पहले इस पूर्वी यूरोपीय देश के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने शुक्रवार को विदेश मंत्री जयशंकर से फोन पर बात की थी और यूक्रेन की मौजूदा स्थिति को लेकर अपना आकलन साझा किया। 

विदेश मंत्री जयशंकर ने बृहस्पतिवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से अलग-अलग बातचीत की थी और इस बात पर जोर दिया कि यूक्रेन संकट के समाधान के लिए बातचीत और कूटनीति सबसे अच्छा रास्ता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News