जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री से अफगानिस्तान की चुनौतियों समेत इन मुद्दों पर की चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 10:19 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को ईरान के विदेश मंत्री अमीर अब्दोल्लाहियान के साथ बातचीत की जिसमें अफगानिस्तान की चुनौतियों, चाबहार बंदरगाह से जुड़े आयामों तथा ईरान के परमाणु मुद्दे से जुड़ी जटिलताओं पर चर्चा हुई। 

विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ ईरान के विदेश मंत्री अमीर अब्दोल्लाहियान के साथ व्यापक चर्चा हुई। '' उन्होंने कहा कि कोविड महामारी की कठिनाइयों, अफगानिस्तान की चुनौतियों, चाबहार बंदरगाह से जुड़े आयामों तथा ईरान के परमाणु मुद्दे से जुड़ी जटिलताओं पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कई देशों के विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा की। 

जयशंकर ने शुक्रवार को मिस्र और इजराइल के विदेश मंत्रियों के साथ टेलीफोन पर अलग अलग बातचीत की थी जिसमें द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने एवं विस्तार देने को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने इस क्रम में अमेरिका, रूस, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, नाइजीरिया, आस्ट्रेलिया, मालदीव, भूटान के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत की है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News