जयपुर की कंपनी ने बनाया वीडियो कॉल ऐप, एक साथ 2,000 लोग हो सकते हैं शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 12:04 AM (IST)

नई दिल्लीः जयपुर की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी डेटा इंजेनियस ग्लोबल ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग ऐप ‘वीडियोमीट' विकसित किया है। कंपनी का दावा है कि इसके जरिये एक साथ 2,000 लोग ऑनलाइन बैठक कर सकते हैं। 

कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अजय दत्ता ने मीडिया से कहा कि इस एप के जरिए एक सत्र में लोगों के ऑलाइन भाग लेने को लेकर कोई सीमा नहीं है क्योंकि यह उपयोगकर्ता के पास ‘बैंडविड्थ' और ‘होस्टिंग' की उपलब्ध सुविधा पर निर्भर करेगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया और हमने यह ऐप बनाया। इस ऐप के जरिए राजनीतिक रैली भी की जा सकती है। हालांकि बड़ी क्षमता में लोगों की भागीदारी को लेकर उच्च क्षमता के सर्वर जैसे आईटी संसाधन की जरूरत होगी।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News