जयपुर: ओमिक्रॉन की भारत में दस्तक के बीच दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 11:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत में भी दस्तक दे दी है। इसी बीच राजस्थान के जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार परिवार के 9 लोग 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे। परिवार के सदस्यों में माता-पिता और उनकी 8 साल और 15 साल की दो बेटियां संक्रमित पाई गई हैं। वहीं बताया जा रहा है कि इनके संपर्क में आए 12 लोगों में से पांच भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

 

बता दें कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन का पहला केस दक्षिण अफ्रीका में मिला था। ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सभी सदस्यों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई गई है। अभी उनकी रिपोर्ट आने का इंतजार है कि वे लोग कोरोना के किस वैरिएंट से संक्रमित हैं। परिवार के सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है और उनमें से किसी में भी कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। बता दें कि गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कंर्फम किया था कि कर्नाटक में ओमिक्रॉन के दो केस मिले हैं, इनमें से एक 66 साल के बुजुर्ग हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं जबकि दूसरा शख्स एक स्वास्थ्यकर्मी है। दोनों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News