J&K में डबल एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा-सोपोर में ढेर किए 3 आतंकी, लाहौर से आया था एक दहशतगर्द

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 08:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने पिछले 12 घंटों में दूसरी मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दो आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। वहीं सोपोर में भी सुरक्षा बलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी को ढेर कर दिया। सोपोर में मारा गया आतंकी हंजुल्लाह लाहौर का रहने वाला बताया जा रहा है। मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुपवाड़ा के चकतारस कंड़ी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर सुरक्षा बलों के घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई।

 

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत दो आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने कश्मीर के IGP के हवाले से ट्वीट कर कहा कि एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल सहित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। तलाशी अभी भी जारी है।'' बता दें कि उप-जिले सोपोर में सोमवार शाम को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया था। पुलिस ने बताया कि दो विदेशी और एक स्थानीय आतंकवादी घेराबंदी से भागने में सफल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News