जम्‍मू-कश्‍मीर: ऊधमपुर में 8 घंटे में दो बसों में हुए जोरदार धमाके, 2 घायल, कई गाड़ियों को हुआ नुकसान

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 08:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में 8 घंटे के भीतर दो बसों में धमाके हुए हैं। बुधवार रात एक पेट्रोल पंप पर खड़ी एक खाली बस में पहला विस्फोट हुआ जिसमें दो लोग घायल हो गए। वहीं गुरुवार सुबह 6 बजे के करीब उधमपुर बस अड्डे में खड़ी एक और बस में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसकी गूंज दूर तक सुनाई दी। ऊधमपुर में 8 घंटे में यह दूसरा विस्फोट हुआ।

PunjabKesari

जम्मू-कश्मीर के ADGP मुकेश सिंह ने बताया कि ऊधमपुर के डोमेल चौक पर पेट्रोल पंप के पास बीती रात करीब 10:30 बजे पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस में धमाका हुआ था। ठीक वैसा ही दूसरा धमाका गुरुवार सुबह करीब 6 बजे पुराना बस स्टैंड के पास खड़ी एक बस में हुआ। जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि विस्फोट में पास खड़े अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट की पहली घटना में घायलों को उधमपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

घटना के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। डीआईजी ( उधमपुर-रियासी रेंज) सुलेमान चौधरी ने  बताया कि विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चला है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। ये विस्फोट किस वजह से हुआ, अभी इसका पता नहीं चला है। जम्मू कश्मीर पुलिस जांच में जुट गई है। दोनों दुर्घटनास्थलों के बीच में चार किमी की दूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News