जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक परिषद ने उधमपुर में नये सरकारी मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी

punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2022 - 07:20 PM (IST)

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक परिषद ने उधमपुर जिले में एक नये सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य 2024-25 तक पूरा होने की उम्मीद है।

अधिकारियों के मुताबिक उधमपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज से जम्मू-कश्मीर में चिकित्सक-रोगी के अनुपात में सुधार होगा, क्योंकि एमबीबीएस की 100 सीट और बढ़ जाएंगी।

जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक परिषद के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, "उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में आज हुई प्रशासनिक परिषद की बैठक में उधमपुर में नये सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी। यह परियोजना 2024-25 तक पूरी हो जाएगी।"

प्रवक्ता के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कुपवाड़ा और उधमपुर जिले में दो नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना को मंजूरी प्रदान की गयी थी। प्रत्येक मेडिकल कॉलेज का निर्माण 325 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जिनमें तमाम अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News