J&K: बारामूला में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी किया ढेर, दहशतगर्द से PAK में बने हथियार बरामद

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 09:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ हुई गोलीबारी में एक स्थानीय आतंकवादी मार गया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बारामूला शहर के बाहरी इलाके में चेरदारी में सेना और पुलिस दल के साथ हुई गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया है। पुलिस ने ट्वीट किया कि आतंकवादी ने बारामूला के चेरदारी में सेना और पुलिस के ADP पर गोलीबारी की, सतर्क जवानों की कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया।

PunjabKesari

पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल, लोडेड मैग्जीन और पाकिस्तान में निर्मित हथगोला बरामद हुआ है।पुलिस ट्विटर पर कश्मीर के पुलिस महानिदेशक के ट्वीट के हवाले से कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान जावेद अहमद वानी, कुलगाम निवासी के रूप में हुई है।

PunjabKesari

उसने 2 अक्टूबर को कुलगाम के वानपोह में प्रवासी श्रमिकों की हत्या को लेकर आतंकवादियों की मदद की थी। वह बारामूला में एक दुकानदार को निशाना बनाने जा रहा था। सुरक्षाबलों ने केंद्र शासित प्रदेश में प्रवासी श्रमिको की सुरक्षा के अभियान चलाया हुआ है और अभियान के तहत इस महीने 19 आतंकवादी मारे गए हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News