लालू का मोदी सरकार पर हमला- लार मत टपकाओ, गठबंधन अटूट है

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 02:24 PM (IST)

नई दिल्ली: आयकर विभाग द्धारा दिल्ली और गुरुग्राम में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से जुड़े 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी के बाद माहाैल काफी गर्मा गया है। एक तरफ जहां लालू समर्थक सुशील माेदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं लालू ने भी इस मामले में ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा हैं। लालू ने ट्वीट कर कहा, 'ज़्यादा लार मत टपकाओ, गठबंधन अटूट है। अभी तो समान विचारधारा के और दलो को साथ जोड़ना है। मैं बीजेपी के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियो से नहीं डरता।'
 


आखिरी सांस तक लड़ता रहूंगा
इससे पहले लालू ने एक ट्वीट में कहा, 'बीजेपी को नए एलायंस पार्टनर मुबारक हों। लालू झुकने और डरने वाला नहीं है। जब तक आखिरी सांस है फासीवादी ताकतों के ख़िलाफ लड़ता रहूंगा।' इसके साथ ही लालू ने यह भी कहा कि ‘BJP में हिम्मत नहीं कि लालू की आवाज को दबा सके। लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर मे करोड़ो लालू खड़े हो जाएंगे। मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नही हूं।’ वहीं, ‘गठबंधन साथी’ को लेकर भी कयासों का बाजार गर्म हो गया है। सूत्र मान रहे हैं कि नीतीश और लालू के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, क्योंकि, बेनामी संपत्ति के आरोपों पर नीतीश ने ‘जांच’ की बात कही थी। 
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News