दिल्ली-NCR के कई इलाकों में हो रही बारिश, UP-राजस्थान समेत इन राज्यों में IMD का अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Oct 17, 2021 - 10:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है। बारिश से दिल्ली में मौसम सुहावना हो गया है और हल्की ठंडक का एहसास हो रहा है। दिल्ली के करावल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, सीलमपुर, शाहदरा, विवेक विहार, लाल किला और प्रीत विहार सहित दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। वहीं दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश की संभावना है।

 

मध्य प्रदेश में ‘येलो अलर्ट' 
IMD ने मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के लिए ‘येलो अलर्ट' जारी किया है। भारतीय मौसम ने मध्य प्रदेश के चार संभागों और चार जिलों में गरज के साथ बौछारें पड़ने का अलर्ट' जारी किया है। वहीं राज्य में सर्दी की शुरुआत देखी जा रही है और पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है।

 

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद और शहडोल संभाग के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके साथ ही मौसम की ऐसी ही स्थिति बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन जिले के अलग-अलग स्थानों पर हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News