इस साल के पूरा होने तक पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण हो पाना मुश्किल: कांग्रेस

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 11:23 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने बुधवार को सरकार पर कोरोना रोधी टीकाकरण का उपयोग अपने प्रचार-प्रसार के लिए करने का आरोप लगाया और कहा कि इस साल के खत्म होने तक देश की पूरी वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण करने का लक्ष्य बहुत दूर नजर आ रहा है। 

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह सवाल भी किया कि देश की पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण कब तक पूरा हो जाएगा? उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस साल के पूरा होने में 70 दिन बचे हैं और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 90 करोड़ खुराक दी जानी हैं। वल्लभ ने कहा कि मौजूदा स्थिति के मद्देनजर निर्धारित समय तक लक्ष्य को पूरा कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भारत सरकार (नि:शुल्क माध्यम) के जरिए और प्रत्यक्ष राज्य खरीदारी श्रेणी के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 102.4 करोड़ (102,48,12,565) से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास फिलहाल टीकों की 10.78 करोड़ (10,78,72,110) से अधिक खुराक हैं, जिन्हें अभी इस्तेमाल नहीं किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News