इसराईल ने भारत समेत 7 देशों के साथ यात्रा पर लगाई रोक

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 10:17 AM (IST)

 यरुशलम:  इसराईल सरकार ने वैश्चिक महामारी कोविड-19 के घातक नए स्ट्रेन के खिलाफ आवश्यक कदम उठाते हुए भारत समेत सात देशों के साथ 13 दिनों के लिए यात्रा पर प्रतिबंध गया दिया है जो सोमवार से प्रभावी होगा। प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त बयान जारी करके यह जानकारी दी है।

बयान में कहा गया है,' कोरोना के नए स्ट्रेन के तेजी से फैलने और इसके बहुत अधिक घातक होने के मद्देनजर यूक्रेन, इथियोपिया, ब्राजील,दक्षिण अफ्रीका, भारत ,मैक्सिको और तुर्की के साथ यात्रा पर प्रतिबंध लगा गया है। यह प्रतिबंध 13 दिनों के लिए है और सोमवार से प्रभावी हो जाएगा।'

 

यह प्रतिबंध में उन गैर-इजरायलियों को शामिल नहीं किया गया है जो इन देशों में स्थायी रूप से रहते हैं। यह प्रतिबंध इन देशों के हवाई अड्डों पर रुकने वाली उड़ानों के लिए भी लागू नहीं होता है। इजराइल में शुक्रवार को कोरोना के 87 नये मामले आने के साथ इसकी कुल संख्या 838,481 हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News