ईरान ने भी भारत की मदद को बढ़ाया हाथ, भेजेगा 30 टन मेडिकल सामग्री

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 10:06 AM (IST)

काहिरा: ईरान ने कहा है कि वैश्विक महामारी की कड़ी मार झेल रहे भारत को कोविड-19 से लड़ने में मदद के लिए 30 टन मेडिकल सामग्री भेजी जाएगी। ईरान के स्वास्थ्य मंत्री हला जायेद ने शनिवार बयान जारी करके कहा कि  300 ऑक्सीजन सिलेंडर, 20 वेंटिलेटर, 50 इलेक्ट्रिक सीरिंज, 100 मेडिकल बेड, 20 इलेक्ट्रोकाडिर्योग्राम मशीन और 30 डेफिब्रिलेटर समेत 30 टन मेडिकल सामग्री भारत रवान की जाएगी।

 

जायेद ने कहा कि सशस्त्र बलों के सहयोग से ये सामग्री भारत भेजी जायेंगीं। भारत में कल कोरोना संक्रमण के विश्वभर में सर्वाधिक मामले चार लाख 19 हजार 93 मामले सामने आये थे। ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी के बत्रा अस्पताल में तरल मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के कारण शनिवार को 12 मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले सर गंगा राम और जयपुर गोल्डन अस्पताल में कम से कम 45 मरीजों की जानें जा चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News