प्रभारी मंत्री के वाहन पर लगा हुआ था उल्टा तिरंगा, चालक को किया गया निलंबित, दो को नोटिस जारी

punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 05:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में स्वतंत्रता दिवस की परेड की सलामी वाले प्रभारी मंत्री के वाहन में उल्टा ध्वज लगाने के मामले में पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने वाहन चालक को निलंबित कर दो कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी किया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस अधीक्षक शर्मा ने वाहन चालक सुखवीर सिंह को निलंबित कर दिया है तथा रक्षित निरीक्षक स्नेहलता चंदेल, प्रधान आरक्षक रमेश रघुवंशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

सूत्रों के अनुसार आजादी पर्व की परेड की सलामी समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं राजगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव द्वारा ली गई थी। उनके द्वारा परेड का निरीक्षण जिस खुले वाहन में किया गया, उसमे आगे ध्वज उल्टा लगा हुआ था। वाहन में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक भी सवार थे। ध्वज के उल्टा होने की जानकारी लगी, तब तक प्रभारी मंत्री वाहन से उतर चुके थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News