शीर्ष हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू को मुठभेड़ में घेरने के बाद कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट बंद

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 12:31 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर रियाज नायकू के साथ एक अन्य आतंकवादी को घेरे जाने के बाद बुधवार को कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई।  अधिकारियों ने बताया कि एहतियाती कदम के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में बेगपुरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया, "एक सटीक सूचना के आधार पर गत रात बेगपुरा में एक अभियान शुरू किया। वरिष्ठ अधिकारी कल रात से ही इसकी निगरानी कर रहे हैं।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News