कोविशील्ड वैक्सीन की जगह नर्स ने लगाया रेबीज का टीका, हुई सस्पेंड

punjabkesari.in Wednesday, Sep 29, 2021 - 10:15 AM (IST)

मुंबई- महराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ी लापरवाही सामने आई दरअसल, यहां कोविड वैक्सीन लगवाने आए एक शख्स को  रेबीज की वैक्सीन लगा दी गई, जिसके बाद नर्स को निलंबित कर दिया गया है। नर्स ठाणे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के लिए काम करती है।
 

 कोविशील्ड वैक्सीन की जगह दे दी ARV का इंजेक्शन
एक रिपोर्ट के अनुसार ये घटना सोमवार को कालवा के आटकोनेश्वर स्वास्थ्य केंद्र में हुई। दरअसल राजकुमार यादव नाम का शख्स कोविशील्ड वैक्सीन लेने के लिए आया था लेकिन जानकारी नहीं होने से वह उस पंक्ति में बैठ गया जहां ARV इंजेक्शन दिया जा रहा था।

 
इसके बाद टीका लगा रही कीर्ति पोपरे ने बिना राजकुमार यादव का केस पेपर देखे उसे रेबीज की वैक्सीन लगा दी। इस मामले में ठाणे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वैक्सीन देने वाले की ये जिम्मेदारी थी कि वह टीका लगाने से पहले हर किसी का केस देखे।
 

नर्स की लापरवाही के कारण इस व्यक्ति की जान जा सकती थी
नगर निकाय ने कहा कि नर्स की लापरवाही के कारण इस व्यक्ति की जान पर खतरा था। म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने कहा कि इसलिए अनुशासनात्मक कार्रवाई के रूप में उसे निलंबित कर दिया गया है और इस कार्यकाल के दौरान उसे नागरिक मुख्यालय में रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News