तिलमिलाए चीन को सबक सिखाने की तैयारी में भारत, बैन हो सकती है चीनी मीडिया

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 02:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (INS) ने भारतीय समाचार पत्रों एवं मीडिया वेबसाइटों तक पहुंच प्रतिबंधित करने के चीन के कदम की निंदा की है और भारत सरकार से देश में चीन के मीडिया तक पहुंच को बैन करने के लिए तेजी से कदम उठाने की अपील की। INS अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने कहा कि भारतीय समाचार पत्रों और मीडिया वेबसाइटों तक पहुंच प्रतिबंधित करने का चीन सरकार का कदम अनुचित है। उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से उन्नत फायरवॉल बनाकर वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) सर्वर के जरिए भी पहुंच बाधित कर दी गई है।

 

INS ने एक बयान में कहा कि गुप्ता भारत सरकार से देश में चीनी मीडिया तक हर प्रकार की पहुंच बैन करने के लिए तेजी से कदम उठाने और भारतीय मीडिया कंपनियों में चीनी निवेश/गठजोड़ को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की अपील करते हैं। भारत ने चीन से संबंध रखने वाले 59 ऐप पर सोमवार को बैन लगा दिया था। इनमें लोकप्रिय टिकटॉक और यूसी ब्राउजर जैसे ऐप भी शामिल हैं। सरकार ने कहा है कि ये ऐप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं। ये प्रतिबंध लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय एवं चीनी सैनिकों के बीच मौजूदा तनावपूर्ण स्थितियों के बीच लगाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News