इस हफ्ते महंगाई और यूक्रेन संकट पर लोकसभा में हो सकती है चर्चा

punjabkesari.in Monday, Mar 28, 2022 - 08:43 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा में अगले कुछ दिनों में रूस-यूक्रेन युद्ध और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी पर चर्चा हो सकती है। संसद के कुछ सदस्यों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में यूक्रेन युद्ध और महंगाई पर चर्चा कराने की विपक्ष कर मांग पर सहमति जताई है। बैठक में मौजूद रहे इन सांसदों ने कहा कि इन दोनों विषयों पर लोकसभा में नियम 193 के तहत चर्चा होगी।

एक सांसद ने कहा कि यूक्रेन संकट पर इस सप्ताह चर्चा होगी, जबकि महंगाई के मुद्दे पर अगले सप्ताह चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि चर्चा के लिए तिथि और समय के बारे में अभी फैसला नहीं हुआ है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उन्होंने बीएसी की बैठक में इन दो विषयों पर चर्चा का प्रस्ताव दिया, जिस पर सरकार ने सहमति जताई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News