IB पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने पांच आतंकियों को मार भगाया

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 03:59 PM (IST)

जम्मू: BSF के जवानों ने सांबा जिले के इंटरनैशनल बॉर्डर (IB) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान की तरफ से पांच आतंकी हथियारों सहित भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन सुरक्षा में पूरी तरह से मुस्तैद बीएसएफ के जवानों ने इस हरकत को देखने के बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसके बाद आतंकी वापिस अपनी सीमा में चले गए। पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बता दें कि 12 दिनों में यह दूसरा प्रयास है जब इस इलाके में आतंकियों की तरफ से घुसपैठ की प्रयास किया गया है।

PunjabKesari
सेना अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आईबी पोस्ट पर तैनात बीएसएफ जवानों ने रविवार सुबह पांच आतंकियों को अंधेरे का फायदा उठाकर इस तरफ आते देखा। जिसके बाद अब आईबी को अलर्ट कर दिया गया। जैसे ही आतंकी भारतीय सीमा में घुसे तो बीएसएफ की तरफ से फायरिंग की गई। पाक रेंजरों की तरफ से आतंकियों की मदद के लिए बीएसएफ की चौकियों पर फायरिंग शुरू कर दी गई। काफी देर तक दोनों तरफ से फायरिंग जारी रही। बीएसएफ की ओर से घुसपैठ कर रहे आतंकियों को भी निशाना बनाया गया। जिसके बाद आतंकी वापस भाग गए।

PunjabKesari
सुबह होने के बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान आतंकियों के पैरों के निशान भी मिले। बीएसएफ के अधिकारियों की तरफ से घुसपैठ की पुष्टि करते हुए बताया गया कि पाक की तरफ से आतंकियों को इस तरफ भेजा गया था। लेकिन बीएसएफ की तरफ से आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया है।

PunjabKesari
बताया गया कि 15 सितंबर को भी पाक की तरफ से आतंकियों के एक दल ने घुसपैठ का प्रयास किया था। उस वक्त भी बीएसएफ जवानों ने सर्तकता दिखाते हुए इस प्रयास को विफल कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News