ओडिशा में इस बार बनेंगे इनडोर पूजा पंडाल, चार फीट से ऊंची नहीं होगी दुर्गा, गणेश की  मूर्ति

punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 02:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  ओडिशा सरकार ने विभिन्न पूजा समितियों को दुर्गा, गणेश, लक्ष्मी, काली पूजा और इसी तरह के अन्य कार्यक्रमों के लिए ‘‘इनडोर’’ (यानी बंद) पंडाल बना कार्यक्रम आयोजित करने की सर्शत अनुमति प्रदान की है। इस तरह के आयोजन के लिए शर्त है कि ऐसे अनुष्ठानों के दौरान इनमें जनता की भागीदारी की अनुमति नहीं होगी।

बंदर को देखते ही देखते निगल गया 10 फुट अजगर, किसी तरह बची विशालकाय सांप की जान
 

विशेष राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से सोइस संबंध में एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया, जिस पर मुख्य सचिव एससी महापात्र ने हस्ताक्षर किए हैं। इसके अनुसार, आयोजकों को जिला मजिस्ट्रेट या उनके द्वारा अधिकृत किसी अन्य अधिकारी से आवश्यक अनुमति प्राप्त करने के लिए आवेदन देना होगा। भुवनेश्वर और कटक के पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के लिए ऐसी अनुमति पुलिस आयुक्त या उनके द्वारा अधिकृत कोई अन्य अधिकारी ही देगा।

इस बार श्रीनगर का ऐतिहासिक हरि पर्वत बढ़ाएगा देश की शान, यहां लहराएगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा
 

आदेशानुसार, ‘‘ पूजा पंडाल/मंडप तीन ओर से ढके होंगे। चौथी ओर से भी ये इस तरह से ढके जाएंगे कि मूर्तियों के सार्वजनिक तौर पर कोई दर्शन ना कर सके। जनता/भक्तों को यहां दर्शन की अनुमति नहीं होगी। आदेश के अनुसार, मूर्ति का आकार चार फीट से कम होना चाहिए। किसी भी समय वहां सात से अधिक लोगों के रहने की अनुमति नहीं होगी। पूजा के आयोजन में शामिल आयोजकों और अन्य लोगों को स्थानीय प्रशासन/उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा लगाई गई किसी भी अन्य पाबंदियों का भी पालन करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News