जम्मू-कश्मीर: भारत-पाक सैनिकों ने मिलकर मनाया नया साल, LOC पर एक दूसरे को बांटी मिठाइयां

punjabkesari.in Saturday, Jan 01, 2022 - 05:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में सीमाओं पर भारत और पाकिस्तान के बीच नए सिरे से संघर्ष विराम के अगले महीने एक साल पूरा होने पर, दोनों देशों के सैनिकों ने शनिवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर नया साल मनाने के लिए मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीमा पर चल रहे संघर्ष विराम को ध्यान में रखते हुए, इस भाव का उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेश में शांति और सद्भाव को और बढ़ाना है।

प्रवक्ता ने कहा, “2022 की शुरुआत में, आपसी विश्वास और शांति को बढ़ावा देने के लिए, भारतीय सेना ने पुंछ और मेंढर पारगमन बिंदुओं पर पाकिस्तानी सेना के साथ मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।” भारत और पाकिस्तान पिछले साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर में सीमाओं पर नए सिरे से संघर्ष विराम के लिए सहमत हुए और उल्लंघन की कुछेक घटनाओं को छोड़कर, इस समझौते से सीमावर्ती निवासियों और किसानों को राहत मिली है, जिन्होंने नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर भी कृषि गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News