'अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलने जाती थीं इंदिरा गांधी', बयान पर संजय राउत ने मांगी माफी

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 01:47 PM (IST)

पुणे: शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मुंबई में पुराने डॉन करीम लाला से मिलने जाने के अपने बयान पर माफी मांग ली है। राउत ने माफी मांगते हुए कहा कि अगर मेरे बयान से कोई आहत हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं। बता दें कि बुधवार को राउत ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मुंबई में पुराने डॉन करीम लाला से मिलने आती थीं। राउत ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड के दिनों को याद करते हुए कहा कि दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और शरद शैट्टी जैसे गैंगस्टर महानगर और आस-पास के क्षेत्रों पर नियंत्रण रखते थे। राउत ने यहां एक पुरस्कार समारोह के दौरान एक मीडिया समूह को दिए साक्षात्कार में कहा कि वे तय करते थे कि पुलिस आयुक्त कौन बनेगा, मंत्रालय (सचिवालय) में कौन बैठेगा।

PunjabKesari

संजय राउत ने दावा किया कि हाजी मस्तान के मंत्रालय में आने पर पूरा मंत्रालय उसे देखने के लिए नीचे आ जाता था। इंदिरा गांधी पाइधोनी (दक्षिण मुंबई) में करीम लाला से मिलने आती थीं। राउत ने दावा किया कि उन्होंने दाऊद इब्राहिम सहित कई गैंगस्टरों की तस्वीरें खींचीं। शिवसेना नेता ने यह भी दावा किया कि उन्होंने एक बार दाऊद इब्राहिम को फटकार लगाई थी।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News