पैदल चला जाऊंगा कभी इसके विमान में नहीं बैठूंगा, 3 हफ्ते के बैन को लेकर इंडिगो पर बरसे केरल के माकपा नेता

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 10:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क: विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने विमान में हाथापाई करने के मामले में केरल के सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चे के संयोजक ई.पी. जयराजन और युवा कांग्रेस के 2 कार्यकर्त्ताओं पर एक तय अवधि के लिए उसके विमान में यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले विमानन कंपनी इंडिगो ने जयराजन पर तीन हफ्तों के लिए उनके विमान में यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

 

प्रतिबंध लगाए जाने पर जयराजन ने कहा कि न तो मैं और न ही मेरा परिवार आगे से कभी भी इंडिगो से यात्रा करेगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो मैं अपने गंतव्य तक पैदल जाऊंगा लेकिन उनके विमानों से यात्रा नहीं करूंगा। बता दें कि 13 जून को इंडिगो के विमान ने कन्नूर से उड़ान भरी थी। इसमें मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी सवार थे और कांग्रेस के युवा कार्यकर्त्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की थी।

 

विमान के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उतरते ही विमान में सवार जयराजन ने कथित तौर पर 2 प्रदर्शनकारियों को धक्का देकर हटाया था। इंडिगो ने कांग्रेस के उन दो युवा कार्यकर्त्ताओं पर भी दो सप्ताह का उड़ान प्रतिबंध लगाया है जिन्होंने विमान में विजयन के खिलाफ नारे लगाए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News