इंडिगो की उड़ान में फिर पंगा, सऊदी जा रहे विमान को आपात स्थिति में पाकिस्तान में उतारा

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 02:42 PM (IST)

International Desk: सऊदी अरब के जेद्दा जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को विमान में आपातकालीन स्वास्थ्य स्थिति के कारण पाकिस्तान के कराची में जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CCA) के सूत्रों के अनुसार शनिवार को नयी दिल्ली से रवाना हुआ विमान जब पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में था तब एक पुरुष यात्री गंभीर रूप से बीमार हो गया।

 

जियो न्यूज की खबर के अनुसार बीमार हुए भारतीय यात्री की आयु 55 वर्ष है। सूत्र ने कहा, “विमान के पायलट ने ऑक्सीजन दिए जाने पर भी यात्री की तबीयत ठीक नहीं होने के बाद कराची हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) से संपर्क किया।”

 

उन्होंने कहा, “हवाई यातायात नियंत्रण ने मानवीय आधार पर इंडिगो विमान को कराची में उतरने की अनुमति दे दी, जिसके बाद यात्री के आपातकालीन उपचार के लिए एक मेडिकल टीम विमान में पहुंची।” खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि यात्री के उपचार के बाद विमान कराची से रवाना हुआ और जेद्दा जाने के बजाय नयी दिल्ली लौट गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News