एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी, 11 से 15 मई तक अपने चरम पर पहुंच जाएंगे कोरोना वायरस के एक्टिव केस

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 04:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में चिंताजनक स्थिति पैदा कर दी है। ऐसे में साइंटिस्ट एक मैथमेटिकल मॉडल पर काम कर रहे हैं जिसके मुताबिक भारत में 11 से 15 मई के बीच कोरोना वयरस के सबसे ज्यादा एक्टिव केस देखने को मिलेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान 33 से 35 लाख एक्टिव केस सामने आ सकते हैं। ऐसे में अगले तीन हफ्ते तक भारत में कोरोना के केस बढ़ने की ही उम्मीद है। पिछले साल शुरू हुई कोरोना की पहली लहर से मौजूदा दूसरी लहर 10 गुणा ज्यादा लोगों को प्रभावित करेगी।

इस मैथमेटिकल मॉडल से यह भी पता चला है कि 25 से 30 अप्रैल तक दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और तेलंगाना में सबसे ज्यादा कोरोना के केस देखने को मिलेंगे, वहीं ओडिशा, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा केस 1 से 5 मई के बीच सामने आएंगे। इनके अलवा 6 से 10 मई के बीच तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में केस देखने को मिलेंगे। इससे यह भी पता चला है कि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ इस समय अपने पीक लैवल पर पहुंचने वाले हैं और 25 अप्रैल तक यहां केस अभी बढ़ेंगे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News