स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी- विदेश यात्रा पर जाने वाले भारतीय ले सकेंगे कोरोना का बूस्टर डोज
punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 03:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश यात्रा करने वाले भारतीय अब जिस देश की यात्रा करना चाहते हैं उनके दिशानिर्देशों के अनुसार कोरोना टीके की बूस्टर डोज ले सकते हैं। यह नई सुविधा जल्द ही CoWIN पोर्टल पर उपलब्ध होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
मनसुख मांडविया ने कहा कि देश में 87 प्रतिशत आबादी का कोरोना वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि विदेश यात्रा करने वाले भारतीय नागरिक और छात्र संबंधित देश के दिशा निर्देशों के अनुरूप कोविड का तीसरा टीका ले सकते हैं।
मांडविया ने कहा कि इस बदलाव से संबंधित व्यवस्था जल्दी ही कोविन ऐप पर उपलब्ध हो जाएगी। सरकार ने हाल में ही कोविड टीकों की अंतराल अवधि में बदलाव किया है। कई देशों ने विदेश से आने वाले लोगों के लिए बूस्टर डोज अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में उन लोगों को काफी परेशानी हो रही थी जो विदेश जाना चाहते थे लेकिन बूस्टर डोज को लेकर सरकार द्वारा कोई आदेश न दिए जाने के कारण अटके हुए थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

Ashadha gupt Navratri 2022: इस विधि से करें घट स्थापना, पूरी होगी हर कामना

फडणवीस और शिंदे तय करेंगे आगे की रणनीति : महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख