LOC हो या LAC, सीमा पर हर मुश्किल घड़ी में डटकर खड़े हैं भारत के जवान: नार्दन कमांडर

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 07:13 PM (IST)


जम्मू: नार्दन कमांडर ले जनरल वाई के जोशी ने कहा है कि एलओसी और एलएसी पर भारतीय सेना के जवान हर परिस्थिति में डटकर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि नापाक मंसूबों का जवाब देने के लिए भारतीय सेना के जवान बहादुरी से तैयार हैं।


नार्दन कमांड में एक समारोह के दौरान ले जनरल जोशी ने कहा, जम्मू कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों , पत्थराव और प्रदर्शनों में काफी कमी आई है और इसके पीछे भारतीय सुरक्षाबलों के अथाह प्रयास हैं।


उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में अब दो सौ से भी कम आतंकवादी हैं और इसके लिए सुरक्षाबलों के प्रयास सराहनीय हैं। नार्दन कमांडर ने कहा कि कोविड 19 जैसी परिस्थिति में भी भारतीय सेना के जवान आम जनता के साथ थे।


उन्होंने सभी अधिकारियों और जवानों का आभार जताया और कहा कि भारतीय सेना ने हर परिस्थिति में खुद को साबित किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News