अमेरिका: डूब रहे बच्चों को बचाने नदी में कूद गया भारतीय सिख युवक, नहीं लौटा कभी वापस

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 12:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दुनिया में इंसानियत कहीं ना कहीं अभी भी जिंदा है। आज भी दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर दूसरों को नया जीवन दे देते हैं। ऐसा ही कुछ किया अमेरि​का में रह रहे सिख युवक ने जो तीन बच्चों को बचाते बचाते अपनी जान गंवा बैठे। 

 

यह दुखद हादसा हुआ 5 अगस्त को। दरअसल दो वर्ष पहले ही भारत से अमेरिका आए मनजीत घटना के दिन अमेरिका के रेंडले समुद्री तट पर गए थे। वहां उन्होंने देख कि 3 बच्चे किंग्स नदी में डूब गए ऐसे में मनजीत ने अपनी परवाह ना करते हुए नदी में छलांग मार ली। वह एक लड़के और लड़की को तो पानी से बाहर निकालने में कामयाब रहे लेकिन एक लड़की 15 मिनट तक पानी में डूबी रही।

 

मनजीत उस बच्ची को बचाने फिर नदी में कूद गए, बच्ची को बाहर निकल गए लेकिन सिख युवक नदी में बह गया और फिर कभी वापिस नहीं आया। 5 अगस्त को मनजीत की ट्रेनिंग का पहला दिन था लेकिन उन्हे क्या पता था कि वो उनकी जिंदगी का आखिरी दिन बन जाएगा। पुलिस कमांडर मार्क एडिगर ने बताया वह सिख युवक बच्चों को नहीं जानता था, इसके बावजूद भी उन्होंने बच्चों को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News