अरब सागर में पलटा भारतीय पोत ‘जमना सागर', पाक नौसेना ने चालक दल के 9 सदस्यों को बचाया

punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2022 - 02:09 PM (IST)

 

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तानी नौसेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अरब सागर में एक पोत के पलट जाने के बाद उसके चालक दल के नौ भारतीय सदस्यों को डूबने से बचाया। पाकिस्तान नौसेना के जनसंपर्क महानिदेशक ने एक बयान में कहा कि यह घटना नौ अगस्त को बलूचिस्तान प्रांत के तटीय शहर ग्वादर के पास उस समय हुई, जब भारतीय पोत ‘जमना सागर' डूब गया।

उसमें चालक दल के 10 सदस्य थे। बयान के अनुसार, नौसेना को पोत के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद पाकिस्तान समुद्री सूचना केंद्र ने निकट मौजूद वाणिज्य पोत ‘एमटी क्रुइबेके' से भारतीय पोत के चालक दल को आवश्यक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया।

बयान में कहा गया वाणिज्य पोत ने अंतत: चालक दल के नौ सदस्यों को बचा लिया। इसमें कहा गया कि पाकिस्तान नौसेना पोत को बाद में चालक दल के एक लापता सदस्य का शव मिला, जिसे पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी को सौंप दिया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News