अमेरिका में भारतवंशी डॉक्टर का कमालः कोरोना रोगी के फेफड़े किए ट्रांसप्लांट

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 04:56 PM (IST)

न्यूयॉर्कः अमेरिका में भारतीय मूल के एक डॉक्टर  अंकित भारत के नेतृत्व में कई सर्जनों ने मिलकर एक कोरोना मरीज के फेफड़े का प्रत्यारोपण यानि लंग्स ट्रांसप्लांट कर मैडीकल इतिहास में नया चमत्कार कर दिखाया है।  इस कोविड-19 बीमारी से खराब हो गए थे। एक महीने में यह दूसरी बार है जब डॉक्टरों की इसी टीम ने किसी मरीज के दोनों फेफड़ों का प्रतिरोपण किया। इलिनोइस के 60 साल की उम्र के इस मरीज ने 100 दिन ECMO पर बिताए।

PunjabKesari

ECMO एक ऐसी जीवन रक्षक मशीन है जो दिल और फेफड़ों का काम करती है। इस व्यक्ति की पिछले सप्ताहांत नॉर्थवेस्टर्न मेमोरियल अस्पताल में सर्जरी हुई। सात दिनों में फेफड़ों का सात प्रतिरोपण करने वाले डॉ. अंकित भारत ने कहा, ‘‘ऐसे जटिल मरीजों में लगातार फेफड़ों का प्रतिरोपण करना चुनौतीपूर्ण काम है और मुझे अपनी टीम के समर्पण पर बेहद गर्व है।'' यह मरीज मार्च में कोविड-19 की चपेट में आया था।

PunjabKesari

डॉ. भारत ने कहा, ‘‘संयोग से प्रतिरोपण मरीज के ECMO  प्रणाली पर रहने के 100वें दिन हुआ।'' आमतौर पर दोनों फेफड़ों के प्रतिरोपण में छह से सात घंटे का वक्त लगता है लेकिन कोरोना वायरस बीमारी के चलते फेफड़ों के ज्यादा खराब हो जाने और छाती में गंभीर संक्रमण के कारण इस सर्जरी में करीब 10 घंटे लगे। डॉ. भारत के नेतृत्व में नॉर्थवेस्टर्न के डॉक्टरों ने जून में कोविड-19 की 20 वर्षीय मरीज के फेफड़े का प्रतिरोपण किया था जिसे अमेरिका में कोरोना वायरस मरीज के फेफड़ों का पहला प्रतिरोपण बताया गया। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News