बढ़ेगी Indian Navy की ताकत- भारतीय नौसेना में शामिल होगा P-8I विमानों का दूसरा स्क्वाड्रन...जानिए इसकी खासियत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 01:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय नौसेना मंगलवार को अपनी लंबी दूरी की दूसरी समुद्री टोही हवाई स्क्वाड्रन में पी-8आई विमानों का बेड़ा शामिल करेगी। अधिकारियों ने बताया कि इससे हिंद महासागर क्षेत्र में भारतीय नौसेना की निगरानी क्षमता में इजाफा होगा। अधिकारियों के मुताबिक, एयर स्क्वाड्रन 316 को नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार की मौजूदगी में गोवा में डाबोलिम के पास स्थित नौसैनिक हवाई अड्डे ‘INS हंसा' पर शामिल किया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि भारतीय नैसेना हवाई स्क्वाड्रन (INAS) 316 बोइंग पी-8आई का संचालन करेगी, जो लंबी दूरी के बहुआयामी समुद्री टोही और पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान है। अधिकारियों के अनुसार, नई टुकड़ी का गठन हिंद महासागर क्षेत्र में चीन के बढ़ते दखल को लेकर जारी चिंताओं के मद्देनजर किया जा रहा है। 

 

P-8I Aircraft की खासियत

  • यह सिर्फ समुद्री निगरानी में काम नहीं आता बल्कि जमीन और हवाई निगरानी में भी मदद करता है।यह निगरानी, जासूसी के साथ-साथ हमला करने में भी उपयोगी
  • INAS 316 को द कॉन्डर्स (The Condors) नाम दिया गया है
  • P-8I एक बेहद जटिल मल्टी-रोल लॉन्ग रेंज मैरीटाइम रीकॉन्सेंस एंड एंटी-सबमरीन वॉरफेयर (LRMR ASW) एयरक्राफ्ट।
  • इस विमान में हवा से जहाज पर दागी जाने वाली मिसाइलें और टॉरपीडोस को तैनात किया जा सकता है।
  • इस विमान में कुल मिलाकर 9 लोग बैठ सकते हैं, दो उड़ान क्रू होते हैं। बाकि मिशन के लिए काम करते हैं।
  • यह विमान 9000 किलोग्राम वजन उठा सकता है, इसकी लंबाई 129.5 फीट है। विंगस्पैन 123.6 फीट है। ऊंचाई 42.1 फीट है। 
  • अगर विमान खाली है, तब इसका वजन 62,730 किलोग्राम होता है, टेकऑफ के समय अधिकतम वजन 85,820 किलोग्राम हो जाता है।
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News