एयरफोर्स के बाद विदेशों से मेडिकल सप्लाई लाने के लिए अब नेवी ने लगाए 9 वॉरशिप्स

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 12:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय वायुसेना के बाद अब नेवी ने मिशन ऑक्सीजन की शुरुआत कर दी है। भारतीय नौसेना ने फारस की खाड़ी और दक्षिण-पूर्व एशिया के कई देशों से तरल ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सा आपूर्ति लाने के लिए नौ युद्धपोतों को तैनात किया है। नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा कि 'ऑपरेशन समुंद्र सेतु II' के हिस्से के रूप में नौ युद्धपोतों की तैनाती की गई है।

 

कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि बुधवार को भारतीय नौसेना का जहाज बहरीन से दो 27 टन तरल ऑक्सीजन टैंकों को लेकर कर्नाटक के न्यू मंगलौर बंदरगाह में प्रवेश कर चुका है, वहीं INS कोलकाता, कुवैत से 27 टन ऑक्सीजन के दो टैंक, 400 ऑक्सीजन सिलेंडर और 47 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ रवाना हो गया है।

इसके अलावा कतर और कुवैत से नौ 27 टन के ऑक्सीजन टैंक व इन देशों से 1500 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर लाने के लिए चार युद्धपोत भेजे गए हैं। इनके अलावा भारतीय नौसेना का जहाज ऐरावत आज 3,600 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर, आठ 27 टन ऑक्सीजन टैंक, 10,000 रैपिड एंटीजन किट और सात ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ सिंगापुर से रवाना हो गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News