भारतीय नौसेना की बढ़ी ताकत, युद्धपोत ‘हिमगिरि'' का कोलकाता में जलावतरण

punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2020 - 08:55 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जीआरएसई द्वारा प्रोजेक्ट 17ए के तहत निर्मित रडार की नजरों से बच सकने वाले पहले पोत का जलावतरण सोमवार को यहां किया गया। इस मौके पर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय बल देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

जनरल रावत ने यह भी कहा कि भारतीय नौसेना की शक्ति और बढ़ाने वाला पोत ‘हिमगिरि' नौसेना की रक्षा तैयारियों को और मजबूती प्रदान करेगा। एक अधिकारी ने बताया कि जलावतरण के बाद यह अत्याधुनिक नौसैन्य पोत गहन परीक्षण से गुजरेगा और उसके बाद इसे नौसेना को सौंपा जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News