दुबई में कोरोना से ठीक हुए भारतीय ने इमारत से कूदकर दी जान

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 05:07 PM (IST)

दुबई: कोरोना वायरस संक्रमण से  उबरे 26 वर्षीय भारतीय शख्स ने दुबई में खुदकुशी कर ली। वह मानसिक विकार का सामना कर रहा था । ‘गल्फ न्यूज’ के मुताबिक केरल का रहने वाला नीलाद मोहम्मद फिरदौस दुबई के डेइरा इलाके में एक इमारत में पहरेदार था । इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर उसने जान दे दी । उसके चाचा नौशाद अली ने बताया कि फिरदौस को 10 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी और मई की शुरूआत में दुबई के एक अस्पताल से उसे छुट्टी दे दी गयी।

 

अस्पताल की चिकित्सा रिपोर्ट में कहा गया था कि फिरदौस को ‘मानसिक विकार’ होने की आशंका है । दुबई पुलिस ने मामले में अपराध की आशंका से इनकार किया । एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘वह मानसिक परेशानी से गुजर रहा था और उसकी मौत में अपराध का कोई संदेह नहीं है । ’’

 

मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण फिरदौस ने भारत लौटने के वास्ते केरल के अनिवासी मामलों के विभाग में पंजीकरण भी कराया था । अली ने बताया, ‘‘वह मानसिक विकार का सामना कर रहा था और पिछले कुछ समय से परेशान था । उसे लगता था कि हर कोई उस पर हमला करने वाला है । वह खाना भी नहीं खा रहा था क्योंकि उसे लगता था कि लोग उसे जहर मिलाकर खाना दे देंगे। वह हमसे पानी भी नहीं लेता था। ’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News