तल्खी के बावजूद भारत-चीन ने दिखाई गर्मजोशी, बॉर्डर पर सैनिकों ने मिठाई भेंट कर एक-दूसरे को दी नववर्ष की बधाई

punjabkesari.in Sunday, Jan 02, 2022 - 01:01 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत और चीन ने सीमा विवाद को लेकर चल रही तल्खी के बावजूद नए साल पर रिश्तों में नरमी दिखाई। नए साल 2022 का स्वागत करते हुए  भारत और चीनी सैनिकों ने शनिवार को  पूर्वी लद्दाख सहित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ कई सीमा चौकियों पर मिठाइयों  व शुभकामनाओं का का आदान-प्रदान किया।

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले कई बिंदुओं पर दोनों पक्षों के बीच 18 महीने से अधिक लंबे गतिरोध के बीच दोनों पक्षों ने नववर्ष पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

PunjabKesari

पैंगोंग झील क्षेत्रों में हिंसक झड़प के बाद पांच मई, 2020 को भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा गतिरोध शुरू हो गया था। सैन्य और कूटनीतिक वार्ता के जरिये दोनों पक्षों ने पिछले साल पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण किनारे और गोगरा क्षेत्र में सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी की थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News