कनाडा से गैरकानूनी तरीके से अमेरिका दाखिल होने के आरोप में भारतीय गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 18, 2020 - 09:41 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी सीमा गश्ती दल ने कनाडा से गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में दाखिल हो रहे एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। वह पैदल ही सीमा पार कर अमेरिका में प्रवेश कर गया था ।

 

मीडिया की खबरों के अनुसार संघीय अधिकारियों ने व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की और उसे देश से बाहर भेज दिया गया है। अमेरिकी सीमा पुलिस के बयान के अनुसार मोंटाना में स्वीट ग्रास स्टेशन के अधिकारियों ने शनिवार को कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में कोट्स से गैरकानूनी तरीके से पैदल ही एक व्यक्ति को देश की सीमा में प्रवेश करते देखा ।

 

बयान में कहा कि अधिकारियों ने उससे पूछताछ की और पता चला कि वह भारतीय है। उसने जानबूझकर कनाडा से अमेरिका आने की बात स्वीकार की । सीमा पुलिस ने कहा, ‘‘ व्यक्ति के पास कई बैग थे लेकिन उनमें से कुछ भी खतरनाक नहीं मिला।'' उन्होंने बताया कि भारतीय नगारिक को अमेरिका से बाहर भेज दिया गया है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News